Skip to main content

पुराने से पुराने दाद, खाज, खुजली का सफाया करें चुटकी में?



पुराने से पुराने दाद, खाज, खुजली का सफाया करें चुटकी में, एक बार जरूर आजमाएं? 







क्या आप दाज खाज खुजली से पेरशान है ? तो ये लेख आपके बहुत काम आएगी। आज के लेख में हम आपको दाज खाज खुजली इलाज के लिए कुछ घरेलू उपाय बताने जा रह है। त्वचा पर खुजली हाथ, पैर, टाँगे, सिर, टाँगे, चेहरे या शरीर के किसी भी अंग पर हो सकती हैं। जब खाज शरीर के कई अंगो पर एक साथ हो जाए तो उसे ठीक करना मुश्किल हो जाता हैं। आज के समय में लगभग हर इंसान के दाद खाज की समस्या पाई जाती है। खाज खुजली होने के बहुत से कारण होते हैं। ये एक ऐसी बीमारी है जो किसी को भी और किसी भी उम्र में हो जाती है। इसका मुख्य कारण है गन्दगी से रहना. अगर शरीर में सफाई न रखी जाए तो दाद और खुजली जैसे रोग होने लगते हैं।
🔜

दाद पर नींबू का रस लगाने से दाद साफ़ होने लगता है। इस उपाय को दिन में दो से तीन बार करने पर कुछ ही दिनों में दाद खत्म हो जाएगा।

पवार के बीज के चूर्ण में दही का पानी अथवा नींबू का रस मिलाकर दाद पर लेप करने से तीन-चार दिन में ही दाद की समस्या दूर हो जाती है।


एक कटोरी में एलोवेरा जैल लें, उसमें मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल डाल कर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को ज्यादा गड्ढा न करें। अब इस पेस्ट को रुई से दाद खाज खुजली से प्रभावित स्थान पर लगाएं और आधा से 1 घंटे तक लगे रहने दें, इसके बाद इसे धो लें। इस पेस्ट को लगाने से आपकी त्वचा में नमी भी आयेगी और साथ ही आपको त्वचा संबंधी रोगों से छुटकारा मिल सकता है।

Comments