Skip to main content

क्या आप जानते हैं कि रोजाना 10 बादाम खाने से क्या होता है?

क्या आप जानते हैं कि रोजाना 10 बादाम खाने से क्या होता है,



बादाम खाना तो हर किसी को पसंद होता है लेकिन क्या आप जानते है रोजाना इसका सेवन आपको कई बीमारियों से दूर रखता है। मिनरल्स, विटामिन और फाइबर से भरपूर 4-5 बादाम का सेवन ब्लड प्रैशर, वजन बढ़ना, ब्लड शुगर और दिल के रोगों का खतरा कम करता है। स्वस्थ‍ रहने के लिए प्रतिदिन बादाम का सेवन करें। बादाम में प्रोटीन, वसा, विटामिन और मिनेरल पर्याप्त मात्रा में होते हैं, इसलिए यह स्वास्‍थ्‍य के लिए तो अच्छा है ही, त्वचा के लिए भी अच्छा है। बादाम में मौजूद पोषक तत्व याद्दाश्त बढ़ाने का भी काम करते हैं। बादाम के पेड़ के फल के बीज को बादाम ​कहते हैं। बादाम का वैज्ञानिक नाम प्रुनस डुलिस (Prunus dulcis) है। बादाम की खेती मूल रूप से मध्य पूर्व, भारत और उत्तरी अफ्रीका में ही की जाती थी। पर अब यह ईरान, सऊदी अरब, लेबनान, तुर्की, सीरिया, जॉर्डन और इज़राइल जैसे क्षेत्रों में पाए जाते हैं। बादाम का स्वाद मीठा या कड़वा दोनों हो सकता है और ये दोनों तरह के बादाम बाजारों में आसानी से उपलब्ध होते हैं।



डायबिटीज रोगियों के लिए भी बादाम का सेवन रामबाण का कार्य करता है । इसमें पाया जाने वाला वसा, प्रोटीन, फाइबर व मैग्नीशियम मधुमेह रोगियों को लाभ देता है । प्रतिदिन बादाम का सेवन करने से बॉडी में इन्सुलिन की मात्रा को कंट्रोल करके ब्लड शुगर कंट्रोल रखता है ।

डॉक्टर्स का यह मानना है कि रोजाना सुबह सुबह 10 बादाम का सेवन करने से आपकी मेमोरी तेज़ होती है और आपका सेंट्रल नर्वस सिस्टम ठीक से काम करता है जिससे दिमाग स्वस्थ रहता है।



चूँकि बादाम फाइबर से भरपूर होते हैं, ये ना केवल कब्ज़ से राहत दिलाते हैं परंतु कब्ज़ से बचाव भी करते हैं। इसका सेवन करने से कॉलन कैंसर होने की संभावना बहुत हद तक कम हो जाती है। अच्छी मात्रा में तेलीय प्रदार्थ होने की वजह से यह सीने में जलन का भी एक सक्षम उपचार है। कब्ज़ को दूर रखने के लिए आपको रोज़ बस 4-5 बादाम खाने हैं और ढेर सारा पानी पीना है।

Comments

Popular posts from this blog

Weigh loss and clean stomach

To clean the stomach, in the morning drink this thing with hot water. People are troubled by gas, acidity, constipation etc. in the stomach. All these stomach problems are due to the accumulation of dirt in the body. Due to accumulation of dirt in the body, the stomach is not well cleaned in the morning. Today, I will tell you a simple recipe to clean all the stomachs. Let's know about it. Drink the stomach in warm water in the morning and drink it, all the stomach's dirt will immediately become clean. Just as you must take bath for external cleanliness of the body. Similarly, cleanliness inside the body from time to time is also important. Depression in the intestines is weakened by accumulation of dirt. And the digestive system gets worse. There is no digestion of food properly. And there is gas, acidity and constipation in the stomach. Today, I will tell you a recipe to clear the frozen dirt in the intestine. Necessary ingredients- To clean the intestines...